स्पोर्ट्स

एनआईएस पटियाला में फूटा कोरोना बम, 26 एथलीट कोरोना पॉजिटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : देश में फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ाना शुरू हो गया है. इसी बीच भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्र ने बुधवार को बोला कि पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में विभिन्न स्पर्धाओं के शिविरों में भाग ले रहे प्लेयर्स और सहयोगी स्टाफ के 380 मेंबर्स में से 26 एथलीटों की कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

साई के सूत्र ने पुष्टि करते हुए बताया है कि भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के मुख्य कोच सीए कुटप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों उनमें शामिल हैं जिन्हें हाल में हुए परीक्षण में पॉजिटिव निकले है.

सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि हालांकि इन 26 कोरोना पॉजिटिव एथलीटों में से कोई भी टोक्यो ओलंपिक के लिये जाने वाला एथलीट नहीं है.

साई के सूत्र ने बोला कि, हाल में एनआईएस पटियाला में करीब 380 प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट हुआ. ये टेस्ट औचक नहीं थी. इन 380 में से 26 एथलीट कोरोना पॉजिटिव निकले हैं लेकिन अच्छी चीज ये है कि वे ओलंपिक जाने वाले प्लेयर नहीं हैं. इन कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले एथलीटों को आइसोलेशन में भेजा गया है और पूरा परिसर सैनिटाइज हुआ है.

एनआईएस में मुख्यत: ओलंपिक में भाग लेने वाले मुक्केबाज, ट्रैक एवं फील्ड एथलीट और भारोत्तोलकों के अलावा अन्य स्पर्धाओं के एथलीट भी रहते हैं. जो मुक्केबाज पॉजिटिव निकले है, उनमें एशियाई रजत पदक चैंपियन दीपक कुमार और इंडिया ओपन के गोल्ड मैडल चैंपियन संजीत भी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button