राज्यराष्ट्रीय

देश में घट रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 6 महीनों में सबसे कम एक्टिव केसेज

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी अब काबू में आती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 19,740 नए मामले सामने आये हैं और 248 मरीजों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, जिन 248 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 120 की केरल में और 59 की मौत महाराष्ट्र में हुई। अच्छी बात ये है कि संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 15वें दिन 30,000 से कम हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,36,643 रह गई है जो 206 दिन में सबसे कम है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.70 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.98 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,36,643 रह गयी है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,578 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 40 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 106 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल संक्रमितों की संख्या 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चली गई थी।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। वैसे, देश में इस महामारी से अब तक 4,50,375 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 1,39,470 लोगों ने जान गंवाई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की अब तक दी गई कुल खुराकें 94 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button