अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

अमेरिका में कोरोना का विकराल रूप, अब तक 2.82 लाख लोगों की मौत

नई दिल्ली: विश्व का सबसे शक्तिशाली देश कहे जाने वाले अमेरिका में वैश्विक महामारी कोविड-19 अब विकराल रूप ले चुकी है। इसके संक्रमण से अब तक 2.82 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि अब तक 1.47 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,82,236 पहुंच गया है, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,47,50,316 हो गई है।

यह भी पढ़े:- हरदोई सड़क हादसे में विवाह से कार सवार तीन लोगों की मृत्यु – Dastak Times 

सीएसएसई की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अकेले न्यूयॉर्क में 34,958 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि न्यूजर्सी में 17,321 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं, इस महामारी के कारण कैलिफोर्निया में अब तक 19,921 मरीज मर चुके हैं। इसके अलावा टेक्सास में 23,137, फ्लोरिडा में 19,177, मैसाचुसेट्स में 11,004 और पेंसिल्वेनिया में 11,255 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button