हरदोई सड़क हादसे में विवाह से कार सवार तीन लोगों की मृत्यु
हरदोई : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में विवाह समारोह से लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गये।
लखनऊ के मलिहाबाद में विवाह समारोह में हुए थे शामिल
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर जिले के कटरा बाजार सह्मापुर के रहने वाले आठ लोग लखनऊ के मलिहाबाद विवाह समारोह में शामिल होने आये थे। शादी के बाद सोमवार रात करीब 12 बजे वे लोग कार से वापस शाहजहांपुर लौट रहे थे।
यह भी पढ़े:- पहले नजरबंद और अब अखिलेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन लोगों की मौके पर मौत
इसी दौरान शाहबाद कोतवाली इलाके में रात करीब बारह बजे हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर उधरनपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही देवेंद्र , सुनील और अखिलेश की मृत्यु हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये। मृतकों में कार चालक भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायल आशीष ,दिनेश ,शिवम् आकाश और छोटेलाल को किसी तरह निकलवा कर अस्पताल भेज दिया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।