केरल में कोरोना का बरपा है कहर, पिछले 24 घंटों में 4656 नए मामले आए सामने- 134 मरीजों की गई जान
केरल में कोरोना का कहर बरपा हुआ है. यहां मंगलवार को कोविड-19 के 4,656 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,62,025 हो गई है. इस बीच संक्रमण से 134 और मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 41,902 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,277 मामले सामने आए थे. बीते दिन की अपेक्षा मामलों में वृद्धि हुई है.
मौत के नए मामलों में ऐसे मृतकों की संख्या भी शामिल है जिसे किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. इनमें से 28 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,180 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,91,224 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,072 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 776 नए मामले सामने आए. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 705 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 537 नए मामले दर्ज किए गए. विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 67,437 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. राज्य में कुल 1,64,650 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,714 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
देश में 129 करोड़ से ज्यादा लगाई जा चुकी हैं कोरोना वैक्सीन की डोज
वहीं, देश में वैक्सीनेशन की बात की जाए तो कोविड रोधी टीके की अब तक कुल 129 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम सात बजे तक टीके की 66 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक आंकड़े प्राप्त होने के बाद टीकाकरण की संख्या में वृद्धि हो सकती है. देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। भारत में एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू की गई.