ब्रेकिंगराष्ट्रीय

अब सीआईएसएफ करेगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा

नई दिल्ली : गुजरात (Gujrat) के नर्मदा (Narmada) जिले के केवडिया में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) की सुरक्षा का जिम्मा मंगलवार से सीआईएसएफ (CISF) (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने संभाल लिया है। इसकी सुरक्षा के लिए 352 जवानों की स्वीकृति दी गई है लेकिन अभी 272 जवानों के साथ व्यवस्था संभाल ली गई है।

सीआईएसएफ की यह इकाई एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की देखरेख में इस प्रतिमा को चौबीसों घंटे सशस्त्र सुरक्षा कवच देगी। सीआईएसएफ कई महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा कवर प्रदान करती है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को सुरक्षा देने के साथ सीआईएसएफ द्वारा दिए जाने वाले सुरक्षा कवर की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। लौह पुरुष और देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (High statue) है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) है। यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) के सामने स्थित है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का परिसर 7 ऑपरेशनल गेट (Operational gate) और एक इमरजेंसी गेट (Emergency gate) के साथ 23 एकड़ में फैला हुआ है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के महत्व और प्रमुखता के कारण इसे लगातार असामाजिक तत्वों से खतरा रहता है। नुकसान पहुंचाए जाने और आतंकवादी (Terrorist) गतिविधियों को लेकर यह अतिसंवेदनशील है। इसी के मद्देनजर यहां सीआईएसएफ की सुरक्षा लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button