फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

AAP का LG पर आरोप, एमएम खान के मर्डर के अगले दिन लिखी थी चिट्ठी

एजेंसी/ najeeb_kejriनई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने उप राज्यपाल नजीब जंग को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने उप राज्यपाल पर एनडीएमसी के वकील एमएम खान की साजिश को दबाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कांफ्रेस कर इस मामले में बीजेपी सांसद महेश गिरी और बीजेपी नेता कंवर सिंह तंवर से पूछताछ किए जाने की भी मांग की है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एमएम खान की हत्या के एक दिन बाद ही होटल मालिक हत्यारोपी रमेश कक्कड़ की अर्जी पर उपराज्यपाल नजीब जंग के ऑफिस से 17 मई को एनडीएमसी को खान पर कानून के मुताबिक एक्शन लेने को कहा गया था।  इसी को लेकर आप ने एलजी और महेश गिरी पर दोबारा हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि महेश गिरी औऱ कंवर सिंह तंवर ने उप राज्यपाल को एमएम खान के खिलाफ चिट्ठी लिखी थी और आरोपियों को बचाने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने नजीब जंग और बीजेपी सांसद महेश गिरी के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। आप नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर उपराज्यपाल नजीब जंग को गिरफ्तार भी करने की मांग की।

प्रेस कांफ्रेंस में आप नेता राघव चड्ढा और दिलीप पांडे ने सिलसिलेवार सवाल उठाए। आप नेताओं ने कहा कि महेश गिरी जी ने सबके सामने झूठ बोला। एक मर्डर केस में झूठ कहने के क्या परिणाम होते हैं आप सब जानते हैं। उन्होंने (महेश) कहा कि मेरी चिट्ठी का होटल से या एम एम खान से कुछ लेना देना नहीं है। चिट्ठी के जवाब से स्पष्ट हो जाता है कि आरोपी को बचाने के लिए और एमएम खान के खिलाफ एक्शन के लिए लिया गया।

हम तो सदैव से कह रहे हैं कि महेश गिरी जी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए, उनका झूठ आज साबित हो गया। 17 मई, 2016 यानी उनके मर्डर के अगले दिन उनके मर्डर के मुख्य आरोपी की सिफारिश को आगे बढ़ाते हुए एलजी साहब ने चिट्ठी लिखी। इस पूरे मामले में एलजी साहब का क्या इंटरेस्ट है इसकी जांच होनी चाहिए। कितनी बार वह मुख्य आरोपी और उनके वकीलों से मिले इसकी जांच होनी चहिए। उपराज्यपाल को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

आपने नेताओं ने कहा कि महेश गिरी, कंवर सिंह तंवर और एलजी साहब की जांच होनी चाहिए। और इसकी भी जांच होनी चाहिए कि क्या इनका कोई कॉमन बॉस है।

Related Articles

Back to top button