दिल्लीराज्य

Corona in Delhi: 24 घंटे में मिले 3674 नए मामले, 30 मरीज कोरोना की वजह से हारे जिंदगी की जंग

नई दिल्ली: राजधानी में घटते संक्रमण के बीच बीते 24 घंटे में 3674 मामले मिले हैं। वहीं, 30 लोग कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि 6954 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 6.37 फीसदी पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले 57686 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 46188 आरटीपीसीआर व 11498 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। अभी तक कुल 34857713 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 1567 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 129 मरीजों का कोविड केयर सेंटर व 17 मरीजों का कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार चल रहा है। आईसीयू में 587 मरीज कोरोना से जूझ रहे हैं तो ऑक्सीजन सपोर्ट पर 590 मरीज सांसे ले रहे हैं।

वहीं, वेंटिलेटर पर 143 मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कुल मरीजों में से 1203 मरीज दिल्ली व 305 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं। होम आइसोलेशन में 16165 मरीजों का उपचार चल रहा है। हालांकि, घटते संक्रमण दर के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में अधिक कमी नहीं हो रही है।

रविवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 38853 दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि माइक्रो-कंटेनमेंट जोन अधिक होने की वजह से कंटेनमेंट जोन अधिक दर्ज हो रहे हैं। हालांकि, अगले सप्ताह तक इसमें भी कमी देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button