टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोरोना-19: देश में तेजी के साथ घट रहा है कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। सोमवार को कोरोना के 55,722 नए मामले रिपोर्ट किए गए, जो हाल के समय में एक दिन में संक्रमितों की सबसे कम संख्या है।

गौरतलब है कि रविवार को कोविड-19 के 61,871 नए मामले सामने आए। वहीं, देश में वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या 66 लाख को पार कर गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 75 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से एक लाख 14 हजार 610 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े:—  चीन बिना मंजूरी के उठा रहा है कोरोना वायरस से बचने के नये कदम 

वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 66 लाख 63 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 72 हजार पर आ गई है।

संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना ज्यादा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।

आईसीएमआर के मुताबिक, 18 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 50 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.59 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button