मुंबई में फिर पैर पसार रहा है कोरोना? सितंबर में दूसरी बार 24 घंटे में 500 से ज्यादा केस
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखने को मिला है। शहर में बुधवार को कोरोना वायरस के 514 नए मामले सामने आए हैं और चार और लोगों की मौत हुई है। सितंबर महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले 8 सितंबर को शहर में कोरोना वायरस के 530 नए मामले सामने आए थे।
वहीं, मंगलवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 367 नए मामले सामने आए थे। शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए कुल 29,886 टेस्ट किए गए। वहीं, मंगलवार को यह आंकड़ा 29,886 रहा। बीएमसी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में 604 मरीज कोरोना ने ठीक हुए। वहीं, अब शहर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4024 रह गई है। वहीं अब तक 713174 लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक हो चुके हैं।
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई में कुल 37 इमारतों को सील किया गया है। हालांकि, अगस्त के मध्य से झुग्गियों और चॉलों में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं हैं। बता दें कि यदि एक समय में एक जगह कम से कम पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो मुंबई नागरिक निकाय इमारतों को सील कर देता है या फिर उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर देता है।
बीएमसी के मुताबिक, मुंबई का औसत रिकवरी रेट 97 फीसदी है, जबकि औसत डबलिंग रेट घटकर 1,277 दिन हो गया है। अधिकारी ने कहा कि 8 से 14 सितंबर की अवधि के बीच मामलों की औसत वृद्धि दर 0.6 प्रतिशत है। इस साल, मुंबई में 4 अप्रैल को सबसे अधिक 11,163 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि एक मई को सबसे अधिक 90 मौतें दर्ज की गई थीं।