टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटों में मिले 45 हजार नये मरीज

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटों में मिले 45 हजार नये मरीज

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है और काफी दिनों बाद इसके एक दिन में 50 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं तथा इससे होने वाले मौत की संख्या भी पांच सौ से कम हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 45,149 नये मामले सामने आये और इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 79,09,960 हो गयी। इसी अवधि में 59,165 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात दी है।

यह भी पढ़े— बागपत में हुआ लोहा व्यापारी का अपहरण, मांगी एक करोड़ की फिरौती – Dastak Times 

मिलाकर देश में अब तक 71,37, 228 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 14,437 घटकर 6,53,717 हो गये हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 480 मरीजों की मौत होने के बाद इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,19,014 हो गयी है।

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90.23 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 8.26 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.50 फीसदी पर आ गयी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button