टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

भारत में पिछले 24 घंटों में 1181 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत

देश में पिछले 24 घंटों में 1181 लोगों की मौत, 86821 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 63 लाख को पार कर गई है। हालांकि, संक्रमण की रफ्तार में तेजी होने के बाद भी इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना के सक्रिय मामलों और इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में खासा अंतर है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 98 हजार 678 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार 705 हो गई और 52 लाख 73 हजार 201 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है।

हाथरस पुलिस ने जबरन कर दिया दुष्कर्म पीड़िता का अन्तिम संस्कार, देखे वीडियो

भारत में सितंबर महीने में 41 फीसदी नए केस सामने आए। वहीं 34 फीसदी लोगों की मौत हो गई। इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है। अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों ने कोविड की वजह से दम तोड़ा था।

बाबरी पर फैसले की पूरी रिपोर्ट, देखें सीएम योगी ने क्या कहा

सितंबर महीने में कोरोना वायरस के 26.24 लाख केस मिले हैं जो कुल केसों की संख्या का 41 फीसदी है। पिछले महीने अगस्त में कोरोना वायरस के 19.87 लाख केस मिले थे। भारत में अभी एक्टिव केसों की संख्या 9.47 लाख हैं महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा तीसरा राज्य हो गया है, जहां कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

हाथरस के बाद यूपी के बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप, मौत, आरोपी गिरफ्तार

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button