स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में एथलीटों का डेली कोरोना टेस्ट होगा. रूसी पुरुष वॉलीबॉल टीम के जनरल मैनेजर सर्गेई टेटुखिन ने बोला कि ओलंपिक के दौरान 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक से पहले ही कई एथलीटों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही है और इसी को ध्यान में रखकर ये फैसला हुआ है.
स्पूतनिक से बात करते हुए टेटुखिन ने बोला कि, एयरपोर्ट पहुंचने पर हमारा कोरोना टेस्ट किया गया और सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली, नहीं तो हमें टोक्यो नहीं जाने दिया जाता. अब हम डेली सुबह कोरोना टेस्ट करेंगे और पूरे ओलंपिक के दौरान ऐसा ही होगा.
इस महीने के आगाज में विदेशी एथलीटों समेत टोक्यो में रहने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे. ओलंपिक आयोजन समिति ने एक जुलाई से लेकर अभी तक ओलंपिक से जुड़े 40 से ज्यादा लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. कोरोना की वजह से पिछले वर्ष पोस्टपोन हुए ओलंपिक 2020 अब 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक होंगे.
ये भी पढ़े : टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के कुल मामले की संख्या अब तक 59