स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में कोरोना वायरस की दस्तक बढ़ती ही जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गेम्स विलेज में रह रहे दो प्लेयर्स समेत कुल तीन प्लेयर्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद एक दिन बाद सोमवार को टोक्यो ओलंपिक से जुड़े तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले निकले,
हालांकि, इनमें में कोई प्लेयर नहीं है. जो तीन नए मामले नहीं हैं, उनमें खेलों से जुड़ा एक व्यक्ति है जो चीबा में रह रहा है. उसके अलावा एक ठेकेदार और एक जर्नलिस्ट का टेस्ट भी पॉजिटिव है. इन सबको 14 दिन के आइसोलेशन पर भेजा गया है. ठेकेदार सैतामा में रहता है. इस बारे में आयोजन समिति ने कोरोना मामलों की डेली सूची में इन तीन नए केस के जुड़ने के साथ अब ओलंपिक से जुड़े मामलों की कुल संख्या 58 हुई है.
ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल टीम के तीन मेंबर कोरोना की चपेट में
ये भी पढ़े : ओलंपिक पर कोरोना का प्रकोप, तीन प्लेयर कोरोना संक्रमित