उत्तर प्रदेशराज्य
गणेश प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, बच्चों समेत 12 से अधिक घायल
बांदा : बांदा के शहर कोतवाली इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बच्चे समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। गंभीर हालत में दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। यह हादसा जिले के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है और इसने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है।