टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: देश में 12.5 फीसदी बढ़े COVID-19 केस, 24 घंटे में 1,79,723 केस सामने

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से इस दौरान 146 लोगों की मौत हो गई है। भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में 44,388 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 24,287 केस, दिल्ली में 22,751 , तमिलनाडु में 12,895 में, कर्नाटक में 12 हजार केस सामने आए हैं.

भारत में रविवार को मिले कुल केसों में 64.72% नए केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में अकेले 24.7% केस मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4,83,936 जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो सबसे ज्यादा मौतें केरल (44) में हुईं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कोरोना से 18 लोगों की जान गई.

देश में रविवार को 46,569 मरीज ठीक हुए. अब तक 3,45,00,172 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस 7,23,619 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 1,33,008 मामलों का इजाफा हुआ है. वहीं, वैक्सीन की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 29,60,975 डोज लगाई गईं. अब तक देश में 151 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.

दिल्ली-मुंबई में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित
देश के दो सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र और दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई में अब तक कोरोना से पिछले 48 घंटे में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जबकि इस दौरान दो ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी. वहीं, मुंबई में अभी तक 523 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई में कोरोना से 18 आईपीएस अफसर संक्रमित हुए हैं.

वहीं, दिल्ली में कोरोना से 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. इनमें दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एडिशनल कमिश्रर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अफसर भी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button