Corona Update: एक दिन में मिले 27,254 नए कोरोना केस, एक्टिव केस में तेज गिरावट
कोरोना के केसों में बीते एक सप्ताह में आई तेजी ने लोगों को परेशान कर दिया था. त्योहार के मौसम में तेजी आने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे ये चिंताएं खत्म होने लगी हैं. कोरोना केसों में फिर से कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं. सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश भर में कोरोना के कुल 27,254 नए केस मिले हैं 219 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ 37,687 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. एक दिन में एक्टिव केसों में 10 हजार से ज्यादा की कमी आई है. अब देश में कुल सक्रिय केस 3,74,269 ही रह गए हैं.देश में अब तक मिले कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो यह 1.13 फीसदी है. इसके अलावा रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत पहुंच गया है.
इतने लोगों को अबतक लग चुके वैक्सीन
वहीं, 74,38,37,643 लोगों को वैक्सीन लग चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 53,38,945 लोगों को वैक्सीन लगा.
वैश्विक स्तर पर कोरोना की स्थिति
अगर वैश्विक स्तर पर बात करें तो 22.46 करोड़ हो गए हैं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46.2 लाख हो गई है. वहीं अबतक कुल 5.67 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए है.
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या टीकाकरण की संख्या क्रमश: 224,608,627, 4,629,995 5,677,828,928 हो गई है.
आलाकमान के मनाने के बाद नितिन पटेल के बदले सुर, कही ये बड़ी बात
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों मौतों क्रमश: 40,954,252 659,942 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ.संक्रमण के मामले में भारत 33,236,921 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. मौतों के मामले में ब्राजील 586,851 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.
भारत में कोरोना की स्थिति
नए केस-27,254
कुल केस: 3,32,64,175
एक्टिव केस: 3,74,269
कुल रिकवरी : 3,24,47,032
अब तक मरने वालों की संख्या: 4,42,874
कुल वैक्सीनेशन : 74,38,37,643 (53,38,945 पिछले 24 घंटे में)
HIGHLIGHTS
त्योहार के मौसम में कोरोना केस में गिरावट
एक दिन में मिले 27,254 नए केस
219 लोगों की हुई कोरोना से मौत