उत्तराखंडराज्य

Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए मामले आए

देहरादून: उत्तराखंड के छह जिलों में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 30 नए मामले आए हैं। आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए 3660 हजार से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए हैं।

रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में 5783 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रदेश में कुल 30 लोग संक्रमित पाए गए। सात जिले अल्मोड़ा,चमोली,नैनीताल,पिथौरागढ़,टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर,उत्तरकाशी में एक भी मामला नहीं आया।

प्रदेश में सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 20, हरिद्वार में 03, रुद्रप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल,बागेश्वर में 2-2,चंपावत में संक्रमण का एक मामला आया है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 535 पहुंच गई है। आज 32 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए।

प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.52 फीसदी और रिकवरी दर 95.63 है। प्रदेश के 288 केन्द्रों पर 3660 लोगों को टीका लगाया गया है, जबकि बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) एक हजार,678 लोगों को लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button