Corona Update: 24 घंटों में मिले 6317 नए मरीज, कोरोना के केस फिर बढ़े
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 6317 नए मामले सामन आए हैं, जबकि 318 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना के दैनिक मरीजों की संख्या 5326 थी। इसके अलावा पिछले एक दिन के दौरान कोरोना वायरस के 6906 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से संक्रमण के एक्टिव मामलों में कमी आई है और फिलहाल यह आंकड़ा 78190 है, जो बीते 575 दिनों में सबसे कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 213 मामले मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले देश की राजधानी दिल्ली से हैं, जहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 54 केस मिल चुके हैं। हालांकि ओमिक्रॉन के 90 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक ओमिक्रॉन के जो मरीज मिले हैं, उनमें ज्यादातर बिना लक्षणों वाले या फिर हल्के लक्षणों वाले हैं।