राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: महाराष्ट्र के ठाणे में सामने 3,000 के पार हुए कोरोना के मामले, 10 और लोगों की हुई मौत

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के 3,006 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,87,858 हो गई है तथा 10 और मरीजों की मौत (Corona Deaths) होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,696 हो गई हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामले शुक्रवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,59,346 हो गए, जबकि मृतक संख्या 3,353 है।

वहीं शनिवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के मामले तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं जिस के बाद अब महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,89,03,731 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 488 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 10,050 मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है।

Related Articles

Back to top button