राज्य

Corona Update: मुंबई में कोरोना रिकवरी दर 97 प्रतिशत से अधिक, 24 घंटे में 465 नए मामले

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की सबसे बुरी मार महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य ने झेली है. कोरोना के शुरुआती दौर से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे थे. हालांकि अब यहां कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का ग्राफ नीचे आया है और हालात पहले से बेहतर है. कोरोना की संक्रमण दर में कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं हैं. अभी भी राज्य में रोजाना हजारों कोरोना के मामले सामने आ रहै है. मायानगरी मुबंई (Mumbai) में सबसे ज्यादा केसेस देखने को मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 465 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 465 नए कोरोना के मरीज मिले. इसके बाद मुंबई में अब तक कोरोना से ग्रसित होने वाली की संख्या 7 लाख, 53 हजार,272 पहुंच गई है. पिछेल एक दिन में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 16 हजार, 207 हो गई है.

जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन पांच लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई उनमें से चार लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी. बताया जा रहा है चार लोगों को कॉमरेडिटी से भी पीड़ित थे. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस समय मुबंई में रोजाना कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों की तुलना में कहीं अधिक है. बीएमसी के मुताबिक शनिवार को कोविड-19 से 562 लोग ठीक हुए. इस समय मुंबई में कोरोना रिकवरी दर 97 प्रतिशत से अधिक है.

मुंबई में अब तक कुल 7 लाख 30 हजार 183 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अगर शहर में कुल एक्टिव मामलों की बात करें तों इस समय 4 हजार 356 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि 16 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर 2021 तक मुबंई में कोरोना मामलों की वृद्धि दर 0.05 प्रतिशत रही. बीएमसी की तरफ से सील की गई ईमारतों की संख्या अब 39 रह गई है.

Related Articles

Back to top button