उत्तर प्रदेशराज्य

इटावा सफारी पार्क में शेरनी ने एक मृत और एक ज़िंदा शावक को दिया जन्म

इटावा : इटावा सफारी पार्क से एक खुशी की खबर सामने आई है, जहां एनिमल हॉउस नंबर 1 में बब्बर शेरनी रूपा ने 2 शावकों को जन्म दिया हैं. हालांकि, शेरनी ने एक मृत और एक ज़िंदा शावक को जन्म दिया है. ऐसा होने पर इटावा सफारी में थोड़ी ख़ुशी थोड़ा गम वाला मंजर देखने को मिला. गौरतलव है कि विगत दिनों इटावा सफारी पार्क मे हुयी 8 वन्यजीवों की मौत से सफारी में मायूसी सी छा गई थी. लेकिन आज जन्मे 2 शावकों ने सफारी में एक ख़ुशी की किरण ला दी है.

इटावा सफारी के प्रबंधन को ये नहीं पता था कि शेरनी रूपा गर्भवती है और शावकों को जन्म देने वाली है. क्योंकि विगत दिनों IVRI बरेली द्वारा शेरनी रूपा की गर्भवती जांच कराई गयी थी, जिसमें गर्भवती होने की पुष्टि नहीं हुई थी. अचानक से शेरनी ने 2 शावकों को जन्म देने वाले वाक्या ने सभी को हैरत में डाल दिया. यहां तक कि सफारी प्रशासन शावकों के अचानक पैदा होने पर खुद आश्चर्यचकित हो गया.

अभी तक इटावा सफारी पार्क में 17 शेरों का कुनबा था. आज जन्मे 1 शावक के बाद इटावा सफारी मे शेरों का कुनबा बढ़ गया है. सफारी में शेरों की कुल संख्या 18 हो गयी है. विगत दिनों शेरनी सोना द्वारा 5 शावकों को जन्म दिया गया था, जिनमें सभी 5 शावक मर चुके हैं और शावकों की संख्या 17 रह गई थी. शेरनी रूपा ने 2 शावकों को जन्म दिया था, जिसमें 1 शावक मृत व 1 जीवित पैदा हुआ था. मृत शावक को शेरनी खा गयी जबकि अन्य 1 जीवित शावक पर कोई ध्यान ना दें, इसलिए अधिकारियों ने शेरनी से अलग कर नियो निटल केयर यूनिट भेज दिया है. जिसकी एक्सपर्ट डॉक्टर CCTV के माध्यम से लगातार निगरानी कर रहे हैं और शावक को बाहरी खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button