राज्य
Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले, एक्टिव केस अब केवल 537
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/07/eba0ce87436fe1a40d794ec3b4ab96677b180c14e17420f57a08af818e818d18-1.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोविड के 39 नए मामले सामने आ हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या अब केवल 537 बचे हैं, जो कि इस साल के सबसे कम हैं। दिल्ली में रिकवरी रेट 98.21%, एक्टिव मरीज 0.03 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट- 0.07% है।
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,361 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 24 घंटे में 35,968 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। अब तक कुल 3,05,79, 106 मरीज कोरोना वायरस को हरा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 416 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल कोरोना मरीजों की कुल मृतक संख्या 4,20,967 तक पहुंच गई है। देश में रिकवरी रेट इस वक्त 97.35 फीसदी है।