मध्य प्रदेशराज्य

मैनिट के बीटेक छात्र ने परिसर में लगाई फांसी, गुनगा में युवक की हत्या

भोपाल ; कमला नगर थाना इलाके में स्थित मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) परिसर के जंगल के एक पेड़ पर लटकर शनिवार सुबह बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। साथ ही उसके परिजनों और दोस्तों से बयान लिए जा रहे हैं, ताकि साफ हो सके कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया। कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय उद्देश्य अहिरवार मूल रूप से बुरहानपुर का रहने वाला था। वह मैनिट में बीटेक का छात्र था और हॉस्टल में रहता था।

शनिवार सुबह मैनिट परिसर में स्थित जंगल में उसकी लाश पेड़ पर झूलती हुई मिली। अभी तक की जांच में पुलिस का कोई सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय रघुवीर मीणा ग्राम चंदेरी का रहने वाला था। वह मजदूरी करता था और संयुक्त परिवार में रहता था। मृतक के साथ उसकी पत्नी, तीन बच्चे, पिता और भाई रहते थे। शुक्रवार सुबह वह जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर की खोजबीन के बाद परिजनों को उसकी लाश जंगल में मिली। उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रघुवीर के परिजनों ने बताया है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह बहुत ही सीधा-सादा इंसान था।

Related Articles

Back to top button