उत्तर प्रदेशराज्य

गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, सगी बहनों और डॉक्टर समेत 12 नए मरीज मिले

गोरखपुर : गोरखपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गांव की अपेक्षा शहर में संक्रमण की गति तेज है। कोविड संक्रमण की जांच में सोमवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमितों में शहरी क्षेत्र में आठ और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले चार लोग शामिल हैं।

इसमें तारामंडल इलाके की एक निजी महिला डॉक्टर और छोटे काजीपुर की दो सगी बहनें भी शामिल हैं। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। 50 प्रतिशत संक्रमितों में मामूली लक्षण हैं, बच्चों को डायरिया की शिकायत है। शेष लक्षण विहीन हैं। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 66932 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66010 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील की है।

5381 लोगों को लगा टीका
कोविड टीकाकरण अभियान में सोमवार को 124 बूथों पर 5381 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन प्रसाद ने बताया कि लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button