अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 41.51 करोड़ के पार पहुंचे कुल केस

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 41.51 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 58.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हुई है जबकि 10.25 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 415,114,723, मरने वालों की संख्या 5,836,364 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 10,257,109,696 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,036,352 और 925,438 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों से दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कोरोना के 42,692,943 मामले हैं जबकि 509,358 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 27,677,468 मामले हैं जबकि 640,076 लोगों की मौत हुई हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (21,886,335), यूके (18,521,452), रूस (14,267,875), तुर्की (13,079,683), जर्मनी (12,692,053), इटली (12,205,474), स्पेन (10,707,286), अर्जेटीना (8,766,174), ईरान (6,860,255), कोलंबिया (6,026,988), नीदरलैंड्स (5,931,934), पोलैंड (5,408,754) और मैक्सिको (5,300,537) है।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (334,785), मैक्सिको (312,965), पेरू (208,466), यूके (160,400), इटली (151,684), इंडोनेशिया (145,176), कोलंबिया (137,439), फ्रांस (136,187), ईरान (134,053), अर्जेटीना (124,585), जर्मनी (120,277), यूक्रेन (110,105) और पोलैंड (108,515) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button