ब्रिटेन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, दो साल की बच्ची हुई संक्रमित
मेरठ : ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन की मेरठ की दो साल की बच्ची में पुष्टि हो गई है। जिलाधिकारी के बालाजी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर टीपीनगर क्षेत्र की लल्लापुरा काॅलोनी को सील करा दिया। ब्रिटेन से लौटे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है।
मेरठ में ब्रिटेन से वापस लौटने वाले लगभग 100 लोगों की स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच करा रहा है। इनमें से अबतक चार लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए इनके सेंपल इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाॅजी दिल्ली भेजे गए थे। वहां से आई रिपोर्ट में मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र की लल्लापुरा काॅलोनी में रहने वाली दो साल की बच्ची में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: कोरोना ने विश्व को भविष्य में आने वाले खतरों के लिए तैयार किया: एडहानॉम
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
इसपर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आए और पूरी बस्ती को सील कर दिया। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है। मंगलवार की देर रात सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन ने दो साल की बच्ची में कोरोना के नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि कर दी।
डीएम ने बुलाई आपात बैठक
जिलाधिकारी के बालाजी ने आपात बैठक कर स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सीएमओ ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे सभी लोगों को निगरानी में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। संक्रमित मिली बच्ची में कोई लक्षण नहीं है।