Coronavirus: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े चार लाख की ओर, 14,000 से ज्यादा मौतें
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रोजाना तकरीबन 15 हजार की बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14933 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक 4,40,215 लोग बीमार हो चुके हैं। इसमें से 1,78,014 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 2,48,190 लोग ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 14011 हो गया है।
मंत्रालय के अनुसार, बीते एक दिन में देशभर में 1,87,223 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो महाराष्ट्र अभी भी पहले स्थान पर है। दूसरे पर दिल्ली पहुंच गई है और इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 135796 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 61,807 लोग अभी भी पीड़ित हैं। वहीं, 67,706 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6283 लोगों की अब तक मौत हुई है।