Coronavirus India: बीते 24 घंटे में 7,466 मामले आए सामने, 175 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 7466 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 175 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1.65 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं मौत का आंकड़ा 4700 के पार चला गया है।
भारत अब कोरोना वायरस मामलों की संख्या में दुनिया में नौवें नंबर पर आ गया है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत अब कुल मामलों की संख्या के मामले में तुर्की से आगे निकलकर नौवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार(29 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 1,65,799 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मौत का आकड़ा 4706 तक जा पहुंचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के फिलहाल 89,987 एक्टिव मामले हैं, वहीं 71,106 मरीज अब तक कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
महाराष्ट्र की हालत सबसे बुरी
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 59,546 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि राज्य में 18, 616 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं लेकिन अब तक 1982 लोगों की मौत ने महाराष्ट्र की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 19,372 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 10,548 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना से 145 मरीजों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु के बाद दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में है। यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 16,281 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 7,495मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 316 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
गुजरात की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक 15,562 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुल 8003 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 960 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।