कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कणवघाटी किशनपुर में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से वार्ड नंबर 37 के पार्षद बीएमसी के डायरेक्टर सुखपाल शाह व बीएमसी के अध्यक्ष पार्षद राकेश बिष्ट ने राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुरी में मिनी स्टेडियम, वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने व भवन निर्माण के लिए धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की ।
पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि वार्ड नंबर 37 में प्राथमिक विद्यालय के समीप लगभग 20 बीघा भूमि राज्य सरकार के नाम है इसमें कई प्रस्ताव शासन प्रशासन को पश्चिमी झंडीचौड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम पर 10 बीघा भूमि करने को दे चुके हैं । उन्होंने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही इसमें धनराशि उपलब्ध की जाए । इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती व उनके समस्त शिक्षक स्टॉप उपस्थित थे ।