राष्ट्रीय

कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन समेत चार आरोपियों को किया बरी

मुंबई. बॉम्बे सेशन कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने भिंडी बाजार में जेजे सिग्नल के पास 2009 में हुए दोहरे हत्याकांड (2009 Bhindi Bazar double murder case) में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (underworld don Chhota Rajan) समेत 4 आरोपियों को बरी कर दिया है। 2009 में छोटा शकील गैंग के आसिफ दधी उर्फ छोटे मियां और शकील मोदक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी करते हुए कहा कि अभियोजन आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा। न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन राजन से जुड़े षडयंत्र को भी साबित नहीं कर पाया। मामले में जिन अन्य लोगों को रिहा किया गया है उनमें मोहम्मद अली शेख, उमेद शेख और प्रणय राणे शामिल हैं।

अभियोजन के अनुसार, जुलाई 2009 में शाहिद गुलाम हुसैन उर्फ छोटे मियां की दक्षिण मुंबई नागपाड़ा इलाके में फुटपाथ पर दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनास्थल से फरार होने वक्त हमलावरों ने तीन अन्य लोगों को भी गोली मारी थी। इस घटना में छोटे मियां के साथ ही सईद अरशद की मौत हो गयी थी।

जांच के दौरान पुलिस ने राणे को गिरफ्तार किया जिसने कथित तौर पर अन्य आरोपियों की भूमिका उजागर की। हालांकि, राजन जेल से बाहर नहीं आ पाएगा क्योंकि वह कई अन्य मामलों में मुकदमों का सामना कर रहा है। उसे पत्रकार जे डे की हत्या मामले में दोषी ठहराया गया है। वह 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button