मुबंई: शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने मेट्रो कारशेड पर हाईकोर्ट की रोक के मामले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस समय कोर्ट की भूमिका संदेहास्पद बन गई है। राऊत ने सलाह दी है कि कोर्ट को राजनीतिक मामलों में अनायास पार्टी बनने से बचना चाहिए।
संजय राऊत ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र सरकार कांजुरमार्ग में मेट्रो कारशेड बनाने जा रही है। इस मामले में विपक्ष ने राजनीति करके केंद्र सरकार को अड़ंगा डालने के लिए आगे किया है और हाईकोर्ट ने मेट्रो कारशेड जैसे विकास के काम पर रोक लगा दी है। राऊत ने कहा कि किसी भी आरोपित को निचली कोर्ट जमानत नहीं देती है, तो ऊपरी कोर्ट तपाक से जमानत दे देती है।
यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें
किसी का अवैध निर्माण अगर तोड़ा जा रहा है तो कोर्ट इसे गलत बताकर राज्य सरकार की कार्रवाई को अवैध बताती है। देश में कोर्ट का इस तरह का बर्ताव इससे पहले देखा नहीं गया है। यह सब विपक्ष के इशारे पर सिर्फ राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
संजय राऊत ने कहा कि किसानों का आंदोलन चल रहा है, केंद्र सरकार इस आंदोलन को खत्म करने के लिए गंभीर नहीं है। किसानों की समस्या हल करने की बजाय केंद्र सरकार किसानों को बांटने पर ध्यान दे रही है। किसानों को आतंकवादी, नक्सलवादी, खलिस्तानी व देशद्रोही बताया जा रहा है। इससे केंद्र सरकार की किसानों को लेकर भूमिका भी संदेहास्पद बन गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।