टॉप न्यूज़व्यापार

COVID-19: इस बड़ी वैश्विक कंपनी ने निकाल दिए अपने 900 कर्मचारी

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस के चलते देश के साथ ही विश्व भर में हुए लॉकडाउन की वजह से अब काफी कंपनियों की हालत खराब हो रही है. वित्तीय परेशानियों और कमाई बंद होने से अब यह कंपनियां लोगों को निकालने लग रही हैं. कई कंपनियों ने तो कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर दी है, वहीं कुछ ने कहा है कि वो देरी से अपने कर्मचारियों को वेतन देंगी.

अब विश्व की प्रमुख ट्रेवल कंपनी में शुमार ट्रिप एडवायजर ने घोषणा की है कि वो अपने करीब 900 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. ये ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी अपने कुल कर्मचारियों से करीब एक-चौथाई को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है. इनमें से ज्यादातर कर्मचारी अमेरिका और कनाडा में कार्यरत हैं. कंपनी के CEO स्टीफन कॉफर (Stephen Kaufer) ने कहा कि अलग-अलग देशों में तकरीबन 300 कर्मचारी काम करते रहेंगे. इसके आगे कंपनी विचार विमर्श के बाद आगे फैसला लेगी. कटौती से पहले कंपनी में तकरीबन 4,200 कर्मचारी थे.

कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) और बोस्टन (Boston) का दफ्तर बंद कर दिया है. कंपनी में बचे बाकी कर्मचारी घर से या दूसरे ऑफिस से काम करेंगे.

ट्रिप एडवाइजर ने यूएस कुछ कर्मचारियों के लिए हफ्ते में 4 दिन काम करने और 20 फीसदी वेतन में कटौती करने की बात कही है. कॉफर ने कहा है कि इस अस्थाई कटौती से तकरीबन 100 लोगों की नौकरी बचेगी. ट्रिप एडवाइजर उन चीजों को भी बंद कर रहा है, जिनकी तत्काल में कोई आवश्यकता नहीं है.

Related Articles

Back to top button