अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

DAV में चुनावी महासंग्राम आज,अध्यक्ष के लिए पांच के बीच ‘जंग’

dav-pg-college-election_1472797597डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों का महासंग्राम शुक्रवार सुबह दस बजे से शुरू हो गया। वैसे तो चुनाव को सुबह नौ बजे शुरू होना था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से मतदान एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।
 
मतदान के दौरान डीएवी पीजी कॉलेज में फर्जी वोटर भी पकड़े गए। ये किसी और की आई और नाम पर वोट देने आए थे। हुड़दगी छात्रों को खदेड़ने के लिए कॉलेज कैंपस में एसएसपी सदानंद दाते मौजूद रहे।

इस साल चुनाव में कई खास बातें हैं, जो चुनाव का रुख बदलने के लिए पर्याप्त हैं। अध्यक्ष और महासचिव पद पर पांच-पांच प्रत्याशी मैदान में दम ठोंक रहे हैं। चुनाव के दौरान कॉलेज प्रशासन ने फर्जी वोटिंग से बचाव के लिए खास व्यवस्था की है।

दोपहर दो बजे कॉलेज में मतदान संपन्न हो गया। ‌चुनाव में 4300 से ऊपर वोट होने की संभावना जताई गई है।

डीएवी के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. गोपाल क्षेत्री ने बताया कि कॉलेज में इस साल 8414 मतदाता अपने नेता चुनेंगे। वोटिंग के लिए कॉलेज में 19 बूथ बनाए गए।

आई कार्ड पर बारकोड की जांच के बाद ही छात्र को वोट देने के लिए प्रवेश दिया गया। अगर किसी के पास से फर्जी आई कार्ड मिला तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस में शिकायत की गई। मतदान में किसी भी फर्जीवाड़े को रोकने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

Related Articles

Back to top button