COVID-19: मात्र पांच दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 526 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए संक्रमण और मौतों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले पांच दिनों में 526 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, दुनियाभर में भी मौतों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि पिछले चौबीस घंटों (सोमवार से मंगलवार शाम तक) के दौरान रिकॉर्ड 194 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 3,875 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में कोरोना के कुल रोगियों की संख्या 46,711 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,583 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे में 1,020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12,726 हो गई है। अब रिकवरी रेट 27.41 फीसदी हो गया है।
दिल्ली में 206 नए मामले: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5014 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोग ठीक होकर घर चले गए।
इन राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी : महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में नए केस सामने आने की रफ्तार काफी तेज है। पिछले दिन की तुलना की जाए तो तमिलनाडु और पंजाब में संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। तमिलनाडु में संक्रमण दर 14.30% ,पंजाब में 17.77% दर्ज की गई है।
पश्चिम बंगाल में 133 की मौत: चार राज्यों में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र में 583, गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 176 तथा पश्चिम बंगाल में 133 मौतें दर्ज की गई हैं।