टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

भारत में पिछले 24 घंटे में 45,231 नये कोरोना संक्रमित केस मिले

भारत में पिछले 24 घंटे में 45,231 नये कोरोना संक्रमित केस मिले

नई दिल्ली: वुहान से निकाले कोरोना वायरस अब तक भारत में 1,22,607 लोगों की जानें ले चुका है और पिछले 24 घंटे में 45,231 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। भारत में गिरावट तो जरूर दर्ज हो रही है लेकिन कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि हम मास्क और दो गज की दूरी बनाये रखे।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7544798 के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस भी घटकर 5,61,908 पर आ गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, एक नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.55 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।

यह भी पढ़े: और जब पोलैंड में भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा 

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गई थी।

अक्टूबर में 71.61% संक्रमण के मामले कम हुए हैं, मौतों में 70.57% की कमी आई है। अब देश में हर 10 लाख में 5,908 नए मरीज मिल रहे हैं। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक ये आंकड़ा 7-8 हजार तक पहुंच गया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

 

Related Articles

Back to top button