टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

असम में तस्करों पर शिकंजा: ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये गांजा जब्त, चार लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी: असम (Assam) में लगातार पुलिस कार्यवाई की जा रही है। तस्करों (smugglers) पर शिकंजा कसता जा रहा है। गुवाहाटी (Guwahati) शहर की पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये मूल्य का 500 किलोग्राम गांजा जब्त किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का सर्च अभियान जारी है। वहीं पकड़ाए गांजा तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त, पार्थ सारथी महंत (Partha Sarathi Mahant) ने बताया कि सूचना पर हमने ट्रक को पकड़ा है जिसमें करीब 3.50 करोड़ रुपये मूल्य का 500 किलोग्राम गांजा मिला। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

असम में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में है। कुछ माह पहले भी असम से गांजा की बड़ी खेप की तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने एनएच 80 पर हेरूदियारा शहीद चौक पर एक ढ़ाबा के समीप एक ट्रक को जब्त किया था। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में बनाए गए तहखाना में छिपा कर रखा गया था। जिसमे 206.8 किलो गांजा बरामद किया था। पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button