स्पोर्ट्स

लंबे टाइम से बीमार चल रहे क्रिकेटर भुवनेश्वर के पापा की मौत

स्पोर्ट्स डेस्क : काफी लंबे टाइम से बीमार रहने की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पापा की गुरुवार को मौत हो गयी है. उन्होंने अपने आवास पर आखिरी सांस ली.

लंबे टाइम से लीवर संबंधी समस्याओं से पीड़ित भुवनेश्वर कुमार के पापा किरण पाल सिंह का नोएडा के एक हॉस्पिटल में इलाज हो रहा था. पिछले कई दिनों से वो अपनी फॅमिली के बाकी मेंबर्स के साथ घर पर ही रह रहे थे. उत्तर पुलिस में कार्यरत रहे 63 साल के किरण पाल सिंह ने नौकरी से वीआरएस लिया था और काफी टाइम से बीमार थे.

भुवनेश्वर फिलहाल अपने घर पर ही थे और परिवार के बाकी मेंबर्स के साथ अपने पापा की देखभाल कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नोएडा और दिल्ली में सफल कीमोथेरेपी की गयी थी.

हालांकि कुछ हफ्ते पहले उनकी हालत खराब हो गयी. इसके बाद उन्हें मेरठ के गंगा नगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद मुजफ्फरनगर के दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

बताते चले कि भुवनेश्वर कुमार का सिलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी हुई टेस्ट टीम में नहीं हुआ. भारत इस दौरे में न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button