अन्तर्राष्ट्रीय

इंडिया आउटलुक” रिपोर्ट में क्रिसिल ने भारतीय अर्थव्यवस्था की दर्शायी मजबूती :

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : हाल ही में इंडिया आउटलुक” रिपोर्ट में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था घरेलू संरचनात्मक रिफॉर्म्स और साइक्लिकल लीवर्स से सपोर्ट लेगी। साथ ही 2031 तक तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी बनने की उम्मीद है। क्रिसिल रेटिंग्स ने बुधवार को अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही एजेंसी ने कहा कि देश 2031 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी के साथ एक अपर मिडिल- इनकम वाला देश बन जाएगा।

3.6 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी आकार के साथ भारत वर्तमान में अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के बाद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। क्रिसिल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2031 तक अर्थव्यवस्था बढ़कर 6.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी।क्रिसिल इंडिया आउटलुक रिपोर्ट में कहा गया, ‘इस वित्त वर्ष में अनुमान से बेहतर 7.6 प्रतिशत ग्रोथ रेट के बाद भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 में घटकर 6.8 प्रतिशत रहने की संभावना है।’ इसने कहा कि अगले सात वित्तीय वर्षों (2025-2031) में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करते हुए 7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब पहुंच जाएगी।

क्रिसिल ने कहा है , “इस अवधि में अनुमानित औसत विस्तार 6.7 प्रतिशत भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देगा और 2031 तक प्रति व्यक्ति आय को उच्च-मध्यम आय वर्ग तक ले जाएगा।”

Related Articles

Back to top button