जीवनसाथी की आलोचना करने से बढ़ता है मौत का खतरा, एक शोध में हुआ हुआ खुलासा
पति-पत्नी के बीच अक्सर नोकझोंक होना आम बात है। पर अगर आप अपने जीवनसाथी की लगातार विवेचना करते है तो ऐसा करने से उनके मौत जल्दी होने का खतरा हो जाता है। एक रिसर्च में में इस बात का पता चला है। पेंसिल्वेनिया के लाफयेते कॉलेज किए गए रिसर्च में दर्शाया गया है कि जो बुजुर्ग अपने जीवनसाथी से लगातार आलोचना का शिकार होते हैं उनकी पांच सालों के अंदर मौत होने की संभावना बढ़ जाती है। जिन लोगों की सबसे अधिक आलोचना की गई थी, उनकी मौत होने की संभावना दोगुनी पाई गई। रिसर्चर ने ऐसे लोगों की पांच सालों तक निगरानी करने के बाद पाया कि सबसे कम आलोचना पाने वाले तुलना में इनमें जोखिम ज्यादा था।
इसका प्रभाव महिलाये और पुरुष के लिए समान था और इसमें अन्य करीबी परिवार या दोस्त जैसे कारक शामिल नहीं थे। विशेषज्ञ प्रोफेसर जमीला बुकवाला ने कहा कि लगातार हो रही नुक्ताचीनी से दिमाग के साथ शरीर पर भी बुरा असर पड़ता है। यह एक अलग प्रकार का तनाव होता है। इस तरह के तनावों की तरह ही है जो सिर्फ स्वास्थ्य और सेहत पर ही प्रभाव नहीं डालता बल्कि इसका संबंध मृत्यु से भी होता है।
पेनसिल्वेनिया में लाफयेते कॉलेज से प्रोफेसर बुकवाला की टीम ने 1,734 पुरुषों और महिलाओं के डेटा का जाँच किया। सभी की आयु 57 से 85 के बीच थी। इनमें 90 प्रतिशत विवाहित थे। बाकी एक साथ या अन्यथा अंतरंग संबंध में रह रहे थे। इनमें से 44 फीसदी लोग अधिक आलोचना का शिकार थे और जिससे पांच सालों के अंदर उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, जिनकी आलोचना का स्तर थोड़ा कम था उनमें मौत का खतरा भी कम पाया गया। इस शोध को पत्रिका हेलथ साइकोलॉजी में प्रचारित किया गया है।