उत्तराखंड

मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह भोर से ही गंगा घाटों पर उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाई, दान किया और सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य व मंगलकामनाओं की प्रार्थना की।


मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हरिद्वार पहुंचना शनिवार देर रात से ही शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा व व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए।

धार्मिक महत्व
तीर्थपुरोहितों के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है। पितरों का तर्पण करने और मौन रहकर गंगा में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन किए गए दान और स्नान से कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Related Articles

Back to top button