CSK vs RCB Live Score: चेन्नई की अच्छी शुरुआत
Chennai vs Bangalore IPL 2021 Live Score: डेवदत्त पडिक्कल (70) और विराट कोहली (53) की शतकीय साझेदारी की बदौलत बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने खबर लिखे जाने तक बिना किसी नुकसान के 20 से अधिक रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। वहीं, चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके।
लाइव अपडेट
09:49 PM, 24-Sep-2021 दो ओवर्स के बाद चेन्नई का स्कोर 18/0 दो ओवर्स के बाद चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। फाफ डुप्लेसिस 10 और ऋतुराज गायकवाड़ 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 09:39 PM, 24-Sep-2021 चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने आए हैं। वहीं, बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे हैं। 09:23 PM, 24-Sep-2021 बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 157 रन का लक्ष्य डेवदत्त पडिक्कल (70) और विराट कोहली (53) की शतकीय साझेदारी की बदौलत बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। विराट-पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए 111 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। वहीं, चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके।
09:14 PM, 24-Sep-2021 बैंगलोर को लगा चौथा झटका 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने बैंगलोर को चैथा झटका दिया। उन्होंने डेब्यू बल्लेबाज टिम डेविड (1) को रैना के हाथों कैच आउट कराया। 09:06 PM, 24-Sep-2021 शार्दुल ने झटके दो गेंदों पर दो विकेट 17वें ओवर में बैंगलोर को दो झटके लग। शार्दुल ठाकुर ने दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर डीविलियर्स को रैना के हाथों कैच आउट कराया जबकि आखिरी गेंद पर पडिक्कल को रायुडू के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। बता दें कि पडिक्कल 50 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन की दमदार पारी खेली।