नई दिल्ली। अकेलापन किसी को पसंद नहीं होता है लेकिन मजबूरीवश अकेले रहना पड़ता है। बहुत लोग से काम की वजह से अपने-अपने घरों और शहरों से दूर रहते हैं। लेकिन अकेलापन न सिर्फ अपने अपनों से दूर रखता है बल्कि गंभीर बीमारियां भी देता है। जी हां, इस बात का खुलासा एक नए रिसर्च में हुआ है।
यह रिसर्च अकेले खाना खाने वालों के लिए किया गया। इस रिसर्च में बताया गया है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का अकेले खाना-खाना खतरनाक होता है। ये रिसर्च साउथ कोरिया की राजधानी सोल के डांगगुक विश्वविद्यालय, इल्सान अस्पताल की ओर से गई है।
इस रिसर्च में 8,000 वयस्कों को शामिल किया गया। उनसे पूछा गया कि आप कब और कितनी बार अकेले खाना खाते हैं। बता दें कि ये रिसर्च मोटापे और अकेलेपन के बीच संबंध पर बेस था। इसमें पाया गया कि अकेले खाना खाने वाले पुरुषों में 45 फीसदी मोटापा बढ़ा और 64 फीसदी लोगों में मेटाबॉलिक सिंड्रोम पाया गया।
वहीं अकेले खाने खाने वाली महिलों में 29 फीसदी में मेटाबॉलिक सिंड्रोम पाया गया। इस शोध को करने वाले शोधकर्ताओं ने माना कि जो लोग अकेले रहते हैं वो खुद से कटा हुआ महसूस करते हैं।