इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने बताया कि दोनों को दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है। तीसरी आरोपी नम्रता की ननद रानी का पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि नम्रता की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई गई है।
नम्रता की बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे धेनुमति अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई थी। इसी अपार्टमेंट का 104 नंबर फ्लैट नम्रता के पति वाणिज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गोरखपुर के तिवारीपुर निवासी दीप रतन का है।
दोनों की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। नम्रता यहां दीप रतन और उसकी मां अनुराधा के साथ रहती थी। नम्रता तीन फरवरी को बहन की शादी में शामिल होने सरोजनीनगर एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ स्थित मायके गई थी।
दीप रतन की दादी को गिरने से चोट आई थी, इसलिए वह मां को लेकर एक सप्ताह से उनके पास गया था। बुधवार रात नम्रता फ्लैट में आई तो वहां ताला लटका मिला। इसके बाद संदिग्ध हालात में उसकी छत से गिरकर मौत हो गई। छत पर संघर्ष के निशान मिलने से परिवारीजनों ने धक्का देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था।