स्पोर्ट्स

विराट कोहली के भविष्य पर फैसला ,टीम में in के out टीम की घोषणा

मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज टूर पर जाना है. वहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. इस दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान कर चुकी है, लेकिन टी20 टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. कयास लग रहे हैं कि विराट कोहली को वनडे की तरह टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया जा सकता है.

वैसे बीसीसीआई टी20 सीरीज में विराट कोहली के रेस्ट को लेकर हड़बड़ी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम रहने वाली है. इसे ध्यान में रखते हुए चयन समिति के बैठक के दौरान ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के घोषणा होने की उम्मीद है.

चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘अगर कोई खिलाड़ी आराम करना चाहता है, तो आप उसे मना नहीं कर सकते. हां, फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी के लिए यह आदर्श नहीं है. लेकिन हम किसी खिलाड़ी को खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते अगर वह खेलना नहीं चाहता. लेकिन विराट पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हम टीम की घोषणा करने से पहले कप्तान और कोच दोनों के साथ चर्चा करेंगे.’

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रहे फ्लॉप

विराट कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई दूसरे क्रिकेटर्स ने खराब फॉर्म के कारण टी20 टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं. कोहली लगभग पांच महीने बाद कोई टी20 सीरीज खेलने उतरे थे, जहां वह दो मैचों में कुल 12 रन ही बनाने में कामयाब रहे.

भारत के विंडीज दौरे का शेड्यूल:

22 जुलाई पहला वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
24 जुलाई दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
27 जुलाई, तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन

29 जुलाई पहला टी20, पोर्ट ऑफ स्पेन
1 अगस्त दूसरा टी20, सेंट किट्स एवं नेविस
2 अगस्त तीसरा टी20, सेंट किट्स एवं नेविस
6 अगस्त चौथा टी20, फ्लोरिडा
7 अगस्त पांचवां टी20, फ्लोरिडा

Related Articles

Back to top button