स्पोर्ट्स

महिला टी-20 पर जल्द लिया जाएगा फैसला, दिल्ली में हो सकती है मेजबानी

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी महिला आईपीएल 2021 की मेजबानी के लिये बीसीसीआई तैयारी में लगा है. महिला आईपीएल के रूप में फेमस इस टूर्नामेंट को 24 से 30 मई के बीच नई दिल्ली में कराने की योजना है.

बीसीसीआई महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन आईपीएल के 14वें सत्र के प्लेऑफ के दौरान करने की योजना बना रही है. महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट की मेजबानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो सकती है.

बीसीसीआई आईपीएल के प्लेऑफ को देखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर सोच रही थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीसीसीआई महिला प्लेयर्स एक अलग बबल में रखना पसंद करेगी.

ऐसे में नए शहर का चयन हो रहा है. दिल्ली में आईपीएल के कुल 8 मैच होने है और अंतिम मैच 8 मई को होगा. ऐसे में दिल्ली में आसानी से महिला टी20 चैलेंज हो सकता है. दिल्ली में ही महिला प्लेयर्स के आइसोलेशन और मैच अभ्यास के साथ अन्य चीजों के लिये दिल्ली में सुविधाएं मिलेगी.

बीसीसीआई महिला टूर्नामेंट को बढ़ाने पर भी सोच कर रही है, जिसमें एक और टीम को जगह मिल सकती है. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए एक अधिकारी ने बोला कि टूर्नामेंट का विस्तार करने का सोचा है, लेकिन ये आदर्श टाइम नहीं हो सकता है.

फ़िलहाल इस बार भी तीन टीमें ही रखने को सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. अब तक महिला टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज की टीम है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button