राष्ट्रीय

मानहानि केसः राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्ली: मोदी सरनेम मानहानि केस में गुजरात हाई कोर्ट आज राहुल गांधी की अपील पर अहम सुनवाई करेगा। जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक की अदालत में दोपहर बाद 2:30 बजे सुनवाई शुरू होगी।

29 अप्रैल को हुई सुनवाई में राहुल गांधी की तरफ वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने काफी सारे फैसलों का उल्लेख करते हुए दलीलें रखी थीं। इसमें उन्होंने हाईकोर्ट से कहा था कि यह गंभीर अपराध नहीं है। ऐसे में सजा पर रोक लगाई जानी चाहिए।सिंघवी ने यह भी कहा था कि, नहीं तो हमारे मुवक्किल (राहुल गांधी) का राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। सिंघवी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, बीजेपी नेता हार्दिक पटेल, बीजेपी नेता सुब्रमणयम स्वामी का भी जिक्र किया था।

Related Articles

Back to top button