उत्तराखंडटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। वह जवानों के साथ दशहरा (Dussehra) मनाएंगे और शास्त्र पूजा करेंगे। मंगलवार को वह जवानों के साथ बड़ा खाना में शामिल होंगे इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजनाथ सिंह का आज देहरादून में जवानों के साथ बड़ा खाना होगा। कल दशहरे के अवसर पर वे चमोली में शास्त्र पूजा करेंगे और औली और माना में सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे।

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जोधपुर में भारत में बने और मिसाईलों से लैस पहला स्वदेशी लडाकू लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (Combat Light Combat Helicopter) वायुसेना में शामिल होने के मौके पहुंचे थे। उन्होंने सर्व धर्म पूजा के बाद लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को वायुसेना को समर्पित किया था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ऐसे 10 हेलीकॉप्टर बनाए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में हेलीकॉप्टर को वायुसेना में शामिल किया गया।

Related Articles

Back to top button