स्वास्थ्य

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 7802 नए मामले, 91 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7802 नए मामले सामने आए हैं जबकि 91 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7423 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 474830 हो गई है।

दिल्ली सरकार की शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 474830 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 7802 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 91 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7423 हो गई है।

बराक ओबामा ने संस्मरण में लिखा-राहुल गांधी घबराए हुए छात्र, योग्यता जुनून की कमी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6498 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 423078 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 44329 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 5378827 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 56553 लोगों की जांच हुई है। 4184 जोखिम क्षेत्र है। वहीं 26741 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button