नई दिल्ली: एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज और हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की सैलरी न मिलने की वजह से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
बता दें कि सैलरी न मिलने के विरोध में उत्तरी निगन के सभी अस्पतालों और डिस्पेंसरी में रविवार से होने वाली हड़ताल को नगर निगम चिकित्सक संघ ने एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया था।
ये भी पढ़ें: लेखपाल को दो हजार घूस लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने किया गिरफ्तार
संघ के पदाधिकारियों ने कहा था कि निगम की ओर से उन्हें जल्द वेतन मिलने का आश्वासन दिया गया है। इस समयावधि में डॉक्टरों का बकाया वेतन नहीं मिला तो संघ इस फैसला पर पुनर्विचार करेगा।
कस्तूरबा गांधी में किया विरोध
उत्तरी निगम के दो बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव और कस्तूरबा गांधी में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी थी। हिंदूराव अस्पताल की आरडीए के अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु ने बताया था कि अस्पताल में पहले की तरह ही काम का बहिष्कार किया गया।
इस दौरान किसी भी रेजिडेंट डॉक्टर ने अस्पताल में सेवा नहीं दी। उन्होंने कहा कि जब तक वेतन संबंधी मांग पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। डॉक्टर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे। गौरतलब है कि एक सप्ताह से अधिक समय से डॉक्टर बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।